वरिष्ठ पत्रकार मुकूल मानव व शिवअवतार की कलम से
काशीपुर। अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्वक निभा रही काशीपुर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर अवैध रूप से नशा सामग्री का निर्माण, बिक्री और सेवन करने वालों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने में जरा भी देर नहीं कर रही है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि अभी भी क्षेत्र में कई जगह अवैध रूप से नशा सामग्री का निर्माण, बिक्री और सेवन करने के समाचार मिल रहे हैं। इसी क्रम में मानपुर रोड पर उदयराज फील्ड के समीप जाहरवीर जी महाराज के थान की टोह लेकर कुछ लोगों द्वारा सुबह-शाम जमघट लगाकर नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन किये जाने का समाचार मिला है।
खबर तो यहां तक बताई जा रही है कि उक्त नशेड़ी तत्व जाहरवीर जी महाराज के थान व आसपास की भूमि कब्जाने की जुगत भिड़ा रहे हैं। बताते चलें कि जाहरवीर महाराज के थान पर भादो मास में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन गोगा नवमी को और फिर उसके बाद दूज को मेला लगता है। इस मेले में श्रद्धालु महिला-पुरुष प्रसाद अर्पित करते हैं। इसके अतिरिक्त बड़ा गुरूद्वारा से काली मंदिर की ओर जाने वाली सड़क के तिराहे के समीप भी असामाजिक तत्वों को अक्सर नशे का खुलेआम सेवन करते देखा जा रहा है। वहीं, क्षेत्र में कच्ची शराब की होम डिलीवरी भी लगातार की जा रही है। कई मेडिकल स्टोर्स पर नशे के प्रतिबंधित इंजेक्शन भी बेखौफ बेचे जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है की लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही काशीपुर पुलिस को इस ओर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है।