अजब प्रेम की गजब कहानी जी हां प्यार में दीवानी उत्तराखंड की एक युवती का प्रेम में अजब गजब मामला सामने आया है जहां एक युवती अपने प्यार को हासिल करने के लिए पहले अपने प्रेमी और उसके परिजनों को राजी करने के लिए प्रेमी के घर के सामने 6 माह तक धूनी जमाए रही जब वह अस्पताल दाखिल हो गई तो उसके परिजनों ने शुरू किया धरना देना।
रफ़ी खान/ उत्तराखंड।
दरअसल यह अजब गजब प्रेम का मामला उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के समीप मुगरा गांव का है जहां एक युवक Dental Clinic चलाया करता है जिसका मुगरा गांव के निकट की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। 6 माह पूर्व प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई परंतु उसके प्रेमी ने परिजनों को राजी होता हुआ न देख हाथ खीच लिए जिसके बाद प्रेमिका अपने प्रेमी के परिजनों को राजी करने की गरज से युवक के घर पहुंच गई। लेकिन जब घरवाले किसी सूरत नहीं माने तो प्रेम में दीवानी युवती ने युवक के घर के पास ही एक गौशाला में डेरा डाल लिया और वही धूनी जमाकर बैठ गई इस मामले को लेकर कई बार युवक के परिजनों से युवती का विवाद भी हुआ।
बताया जा रहा है कि 10 दिन पूर्व जब गौशाला का ताला तोड़ कर युवती का सामान बाहर फेंक दिया गया तो उस युवती ने वही कोठार में खुले आसमान के नीचे बरामदे में काली तिरपाल बांध कर उसे अपना आशियाना बना डाला। लेकिन एक रोज युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद युवती के परिजनों ने प्रेमी और उसके परिजनों पर युवती से मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है,युवती के परिजनों का आरोप है कि निजी डेन्टल क्लीनिक चला रहे चिकित्सक ने पहले युवती को प्रेम जाल में फंसाया और अब लड़की को स्वीकार करने से इनकार कर उसके साथ सबने मारपीट करी।
आपको बता दें इस अजब गजब प्रेम के मामले में लड़की को घायल अवस्था में पहले सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया गया जहां से उसे देहरादून रेफर कर दिया गया। वही दूसरी और युवती को न्याय दिलाने के लिए उसके परिजन और ग्रामीण बड़कोट तहसील में धरना दे रहे हैं।
फिलहाल युवती के परिजनों समेत ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखते हुए प्रशासन ने गांव मे पुलिस बल तैनात कर दिया है जिससे अनहोनी घटना को रोका जा सके, क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह भंडारी का कहना है कि युवती को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।