मसूरी संवाददाता! मसूरी से देहरादून जाते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस ब्रेक फेल हो जाने से अनियंत्रित हो गई,बस में उस समय 40 यात्री सवार थे इससे पूर्व की की बड़ा हादसा सामने आता गनीमत रही के बस चालक ने अपनी सूझबूझ से बस को सुरक्षित ऊंचाई वाले संपर्क मार्ग पर चढ़ा कर बस में मौजूद यात्रियों की जान बचाई गई।
आपको बता दें उत्तराखंड परिवहन द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग पर पुरानी बसों का संचालन किया जाता है इससे पूर्व भी कई बार बस के ब्रेक फेल होने की घटनाए सामने आ चुकी हैं लेकिन परिवहन विभाग अब तक नींद से नहीं जागा … जिससे जहां स्थानीय लोगों में आक्रोश है वही पर्यटकों की जान से भी खेला जा रहा है।
वही संवाददाता ने जब बस चालक धीराजमुनि शाह से बात की तो उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी बस स्टैंड से निकलते ही अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए गनीमत रही कि सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो जाती तभी सूझबूझ का परिचय देते हुए मेरे द्वारा बस को संपर्क मार्ग पर चढ़ा दिया गया जिससे बस में मौजूद सवारियों की जान बच गई।