उत्तराखंड के बाजपुर में कर चौकी के दबंगों की दबंगई से लोगो में आक्रोश,एक ड्राइवर की दबंगों ने की जमकर पिटाई,वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल,पुलिस क्षेत्राधिकारी ने लिया एक्शन
रफ़ी खान/ उत्तराखंड।
उधम सिंह नगर के बाजपुर में जिला पंचायत कर चौकी पर एक ऐसी दबंगई समाने आई जिसे देख कर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। दरअसल जनपद की बाजपुर दोराहा पर जिला पंचायत कर वसूली चौकी पर देर रात्रि एक ड्राइवर के साथ वाहन कर देने को लेकर हुए विवाद में चौकी के दबंगों ने ड्राइवर की जम कर पिटाई कर डाली जिसका वीडियो वायरल होने के बाद बाजपुर पुलिस ने हरकत में आते हुए पंचायत कर चौकी के सभी सामान को जब्त किए जाने के बाद चौकी को समाप्त करते हुए कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के दौराहा बाजपुर पर दिल्ली – नैनीताल हाइवे में जिला पंचायत की वाहन कर चौकी बनाई हुई है जिसमें आने जाने वाले वाहनों से कर की बसूली की जाती है। जहां बीते दिवस वाहन शुल्क वसूली को लेकर चौकी के दबंगों और ड्राइवर के बीच हुए विवाद में दबंगों ने जमकर तांडव मचाते हुए ड्राइवर के साथ न केवल बदसलूकी की बल्कि उसके कपडे उतार कर जम कर पिटाई कर डाली।
ड्राइवर संग पिटाई का वीडियो ज़ब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिसका सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई कर जिला पंचायत की तरफ़ से की जा रही वाहन शुल्क वसूली को लेकर बनाई गयी चौकी को हटा दिया गया और चौकी के समान को जब्त करा लिया वही मौक़े पर एक कर्मचारी भी मिला जिससे पुलिस गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।