रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। पाटकोट क्षेत्र में नवसृजित विदेशी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में आज क्षेत्र की महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने कहा कि पाटकोट में रोजगार का कोई साधन नहीं है, न कोई बैंक है, न पुलिस चौकी, न पीने का पानी उपलब्ध है और न ही सिंचाई के लिए जल स्रोत हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में स्टाफ और सुविधाओं का अभाव है, वहीं स्कूलों में एनसीसी, एनएसएस और गणित जैसे अहम विषय भी नहीं पढ़ाए जा रहे हैं ।महिलाओं का कहना था कि मूलभूत सुविधाओं की मांग के लिए उन्होंने कई बार पत्राचार किया, लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ। इसके विपरीत बिना किसी मांग के शराब की दुकान खोल दी गई, जो क्षेत्र के सामाजिक ताने-बाने के लिए घातक है। महिलाओं ने मांग की कि पाटकोट रोड से इस शराब की दुकान को हटाया जाए। जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री से इस विषय में वार्ता कर क्षेत्रीय जनता के पक्ष में निर्णय सुनिश्चित कराएंगे। महिलाओं ने जिला अध्यक्ष का आभार जताया।ज्ञापन देने वालों में पाटकोट निवासी एवं वर्तमान हल्द्वानी पार्षद संजीव पांडे, पूनम रावत, बबीता बिष्ट, अंजलि बॉस, तुलसी छिमवाल, नरेंद्र बिष्ट सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।