रफ़ी खान / काशीपुर।
काशीपुर। बीती देर रात नगर क्षेत्र से सटे ग्राम मिस्सर वाला में एक मकान के भरभरा कर गिरने से बुजुर्ग दंपत्ति की दर्दनाक मौत के बाद लोगों को यह डर सताने लगा है कही काशीपुर में इस दर्दनाक घटना की पुनरावृति न हो जाए, क्योंकि नगर क्षेत्र में आज भी कई मकान ऐसे जीर्ण शीर्ण अवस्था में खड़े हैं जो कभी भी भरभरा के जमीदोंज हो सकते हैं। जहां एक और मौसम विभाग लगातार भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किए हुए है और आपदा को लेकर प्रदेश सरकार एवम जनपद के आला अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हो कार्यों को अंजाम दिए हुए हैं तो वही लंबे समय से काशीपुर में जर्जर हो चुके मकानों को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कोई ऐसा कारगर कदम नहीं उठाया जिससे किसी अचानक सामने आने वाले बड़े हादसे को टाला जा सके। फिलहाल आज मिस्सरवाला हादसे के उपरांत इस संबंध में जब काशीपुर तहसीलदार युसुफ अली से बात की गई तो उन्होंने क्या कहा सुनिए वीडियो में।