Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडकाशीपुर के यह दो छात्र विदेश की धरती पर परचम फहराने हुए...

काशीपुर के यह दो छात्र विदेश की धरती पर परचम फहराने हुए रवाना

*काशीपुर के लिटिल स्कॉलर्स के विद्यार्थियों ने फहराया सफलता का परचम* *भारत का प्रतिनिधित्व करने विदेश की धरती को छात्र हुए रवाना*

रफी खान / उधम सिंह नगर।

जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर स्थित लिटिल स्कॉलर्स विद्यालय के दो छात्र नीरज नेगी (कक्षा 11) तथा करण नेगी( कक्षा 7) ने यू आई पी एम 2023 बायथल/ ट्रायथल विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है जो 5 नवंबर 2023 तक मेंगियाट बीच नुसा दुआ- बाली द्वीप ,इंडोनेशिया में आयोजित की जाएगी।

काशीपुर के इन दो छात्रों ने भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाली टीम में अपनी जगह बनाकर सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को गौरवान्वित कर दिया है। दोनों छात्रों को इंडोनेशिया रवाना करने के बाद काशीपुर लिटिल स्कॉलर्स विद्यालय के प्रबंधक पंकज भल्ला ने कहां की यह हमारे विद्यालय के लिए जहां बेहद प्रसंनता का विषय है तो वही प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब छात्र विदेश की धरती पर भारत का झंडा बुलंद करेंगे तो वह जहां अब तक काशीपुर के लाल कहलाए जाते हैं तो वही वो फिर भारत के लाल कहलाए जायेंगे और यही ध्यान में रख हम अपने स्कूल के हर एक बच्चे को ट्रेन कर रहे है जिससे शिक्षा क्षेत्र के साथ साथ बच्चा स्पोर्ट्स में भी देश का नाम रोशन कर सके।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments