Tuesday, November 5, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडइन्होंने निकाला ठगी का नायाब तरीका और पहुंच गये एसपी ऑफिस..

इन्होंने निकाला ठगी का नायाब तरीका और पहुंच गये एसपी ऑफिस..

लोग पैसे जुटाने के नये से नये तरीके अपना कर अपराध करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं,जहां इस समय साइबर ठगों का मकड़जाल फैला हुआ है तो वही उत्तराखंड के रुड़की में ठगों ने ठगी के लिए धर्म का सहारा लेते हुए न केवल कई अफसरों को अपना शिकार बना डाला है बल्कि यही नहीं वह ठगी के लिए एसपी ऑफिस तक जा पहुंचे जहां दोनो की पुलिस ने कलई खोल कर रख दी है।

रफ़ी खान/उत्तराखंड।

आपको बता दें रुड़की में बाल्मिकी जयंती के नाम पर जागरण कराने को लेकर चंदा मांगने वाले दो ठगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।जिनके पास से पुलिस को चंदे की रसीद बुक और नगदी भी बरामद हुई है। दोनों आरोपी सुशील कुमार और कुंवरपाल उत्तर प्रदेश के जानसठ जिला मुजफ्फरनगर के निवासी हैं जो पिछले लंबे समय से यहां चंदे की रसीदें काट रहे थे।

दरअसल आज सुबह सबसे पहले दोनों ठग तहसील कार्यालय और खाद्य पूर्ति विभाग के कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों से जागरण के नाम पर उन्हें गुमराह करके रसीद काटी । इसके बाद दोनों अचानक एस पी देहात कार्यालय जा पहुंचे जहां एस पी देहात कार्यालय में तैनात स्टाफ को दोनों पर शक हुआ तो उनसे पूछताछ की तो दोनों पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सिविल लाइन कोतवाली ले जाकर दोनों से जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया की उनके पास कोई रोजगार नहीं है जिसके चलते अपने परिवार को पालने के लिए वह फर्जी रसीदों का सहारा लेते हैं और उससे लोगों से धन उगाही करते हैं।

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी ने बताया की सुशील और कुंवरपाल निवासी जानसठ जिला मुजफ्फरनगर के निवासी है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। अब पुलिस गंभीर धाराओं में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments