Friday, November 29, 2024
spot_img
Homeजिलाऊधमसिंह नगरढेला नदी से तबाह हुए लोगों का इस टीम ने ली सुध

ढेला नदी से तबाह हुए लोगों का इस टीम ने ली सुध

विजन हेल्प वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने ढेला नदी काशीपुर में पानी के बहाव से गिरे घर वालों से मिलकर उनका जाना हाल चाल जानते हुए उन्हे हर संभव मदद का भरोसा दिया है।


काशीपुर। अधिक बारिश के चलते काशीपुर के ढेला नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी के किनारे बसे गांवो के पानी से घर ढेह गए जिससे नदी किनारे बसे परिवार वाले घर से बेघर हो गए इस मुसीबत की घड़ी में घर से बेघर हुए परिवार वालों की सहायता के लिए विजन हेल्प वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा उनको फल वितरण कर उनके हाल को जाना व फाउंडेशन द्वारा उनके लिए वहां पर कार्य भी किया गया वही परिवार वालों का कहना है कि ढेला नदी का जल स्तर बढ़ने से उसके पानी के कटाव की वजह से उनके घर सड़क सब पानी पानी हो गए है वहां पर बना मंदिर भी पानी के कटाव से गिर गया है जिससे वहां के पुजारी भी गुस्साए हुए हैं वहीं उन्होंने बताया कि यहां पर हमें किसी भी तरीके से शासन प्रशासन द्वारा कोई सहायता नहीं की जा रही है सिर्फ देखकर चले जा रहे है । जो पूजा पाठ करके कुछ घर का खर्चा चलता वह भी नहीं आ रहे हैं। वही स्थानीय निवासियों का कहना है। की लगभग 13 दिन से ना ही तो लोगों को खाने का पता है और ना ही सोने का ऐसी मुसीबत में विजन हेल्प वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मलबे में फंसे समान को निकाल कर स्थानीय निवासियों को दिया गया। वही विजन हेल्प वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि यदि किसी भी परिवार वालों को विजन हेल्प वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किसी भी तरीके की आवश्यकता होती है तो उनको उसे सहायता प्रदान की जाएगी। इससे वहां के लोगों के चेहरे पर खुशियां आ गई।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments