नई दिल्ली। प्रेम और सौहार्द का त्योहार रक्षाबंधन पर इसबार बीजेपी नेता मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाएंगे,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर आने वाले रक्षाबंधन पर्व पर बीजेपी नेता मुस्लिम महिलाओं के बीच रक्षाबंधन का पर्व मनाएंगे। भारतीय पीएम मोदी ने अब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सीधे उनसे जुड़ने का मंत्र दिया है। बीजेपी और एनडीए सांसदों के साथ मोदी लगातार बैठक कर रहे हैं बीते दिनों उन्होंने जब पहली बैठक की, तो उसमें मुस्लिम महिलाओं के बारे में अपने सांसदों को एक अहम निर्देश दिया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने एनडीए (बीजेपी और घटक दलों) के सांसदों से कहा कि वे मुस्लिम महिलाओं के पास जाकर राखी पर्व मनाए और उनसे राखी बंधवाए। सूत्रों के मुताबिक बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी और राजग के सांसद मुस्लिम महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का त्योहार बनाएं। मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाने से होने वाली कौमी एकता की मिसाल के संदर्भ में पीएम मोदी ने यह निर्देश दिए हैं। सोमवार को पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के सांसदों संग मोदी ने बैठक में ये बात कही है कि इस बार भाजपा और एनडीए के दलों के सांसद व नेता मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाएंगे।