Sunday, November 17, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशजमींदारी सोच वाले पसमांदा समाज को कर रहे हैं कमजोर -मंसूरी

जमींदारी सोच वाले पसमांदा समाज को कर रहे हैं कमजोर -मंसूरी

16 सालों के लम्बे संघर्ष के बाद जब हमने पसमांदा मुसलमानों की समस्याओं को लेकर के देश में जब जन आंदोलन खड़ा किया तो जमींदारी सोच रखने वाली राजनैतिक पार्टियों और उन पार्टियों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सरकारी मौलानाओं व नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है,ऐसे लोग पसमांदा आंदोलन को डैमेज करने का काम कर रहे हैं। उक्त वक्तव्य मीडिया के सामने रखते हुए पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने और क्या कहा जानिए डिटेल में।

मुरादाबाद से उत्तर प्रदेश ब्यूरो शाहनवाज नकवी की रिपोर्ट

मुरादाबाद में आज पसमांदा मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने कहा की जब हमने पिछले 16 वर्षो के लम्बे संघर्ष के बाद देश व प्रदेश में पसमांदा मिशन को 85% पसमांदा मुसलमानों तक पहुँचाने का काम किया और उस के लिए माहौल बनाया तो तथाकथित संगठन और उनके स्वयंभु नेता अपने आपको पसमांदा हितैषी बनकर पसमांदा मुसलमानों को गुमराह करने के साथ रोज़ चुनावी मौसम में नाना प्रकार के संगठन बना रहे हैं, ऐसी लोगों से सावधान रहें जो समाज को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

अनीस मंसूरी ने कहा कि जब पसमांदा मुसलमान अपना हक़ पाने के क़रीब होते हैं तो पसमांदा दुश्मन सोच के लोग इस्लाम की दुहाई देकर हमारे आंदोलन को कमज़ोर करने का प्रयास करते हैं।

अनीस मंसूरी ने कहा की जब पंडित जवाहर लाल नेहरू की सरकार संविधान सभा में आरक्षण को ख़त्म करने की बात कर रहे थे तो बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने दलितों के आरक्षण ख़त्म करने का विरोध किया उस वक़्त सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पिछड़ों के आरक्षण खत्म करने का विरोध किया लेकिन संविधान सभा में सामंतवादी विचारधारा के मुसलमानों ने दलित मुसलमानों और पिछड़े मुसलमानों के आरक्षण पर खामोश क्यों थे? खामोश इस लिए थे कि कहीं पसमांदा मुसलमानों को भागेदारी मिलने लगी तो हमारी गुलामी कौन करेगा? यही वजह है कि 74 सालों से पसमांदा मुसलमान दलित आरक्षण से महरूम है।

इन 74 सालों में सामंतीसोच के किसी मौलाना या तथाकथित सेक्युलर राजनैतिक दलों ने यह प्रतिबंध हटाने की दिशा में कोई प्रयास करना तो दूर इस पर बात तक नहीं की आज जब इस आंदोलन को अनीस मंसूरी ने प्रधानमंत्री से लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों और देश भर में पहुंचा दी तो ऐसी सामंतवादी सोच के लोग इस आंदोलन को यह कहकर डैमेज कर रहे हैं कि इस्लाम में कोई पसमांदा नहीं होता है सभी लोग बराबर हैं।
अनीस मंसूरी ने कहा कि इस बात को सिर्फ हम ही नहीं बल्कि मुसलमानों की कुल आबादी के 85 प्रतिशत पसमांदा मुसलमान भी मानते हैं।

अनीस मंसूरी ने कहा कि हम पसमांदा मुसलमानों की बदहाली को लेकर समाज में व्याप्त भेदभाव पूर्णनीति और दुर्व्यवस्था के खिलाफ जंग लड़ रहे है। हमें ख़ुशी है कि देश के प्रधानमंत्री से लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों और पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है।

अनीस मंसूरी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हमारे इस आंदोलन को कामयाबी हासिल होगी।
अनीस मंसूरी ने कहा कि मुसलमानों की कुल आबादी का 85 प्रतिशत पसमांदा मुसलमान हैं, केंद्र और राज्य की सरकारों ने भी इनका शोषण किया है, सरकारों की अनदेखी के कारण इनके पुश्तैनी कारोबार समाप्त हो गये हैं। आज पसमांदा मुसलमान भुखमरी के शिकार हैं, इनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। सरकारों के पास इन पसमांदा मुसलमानों के विकास के लिये कोई ठोस कार्ययोजना नहीं है।

इस अवसर पर फिरासत हुसैन गामा,प्रदेश अध्यक्ष घोसी महा सभा,अनवार अब्बासी, महासचिव,अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश, मोहम्मद तालिब अंसारी, मण्डल अध्यक्ष मोमिन अंसार सभा,शाकिर अली राईनी अध्यक्ष मज़दूर सभा,साजिद मंसूरी महासचिव,पीतल बस्ती दस्तकार एसोसिएशन,डॉक्टर हसन सलमानी पूर्व पार्षद, जमशेद कुरैशी एडवोकेट, ज़हूर मालिक,तस्लीम पहलवान (बंजारा) फहीम मंसूरी, अध्यक्ष, ज़ैनब वेलफेयर, क़ारी ज़ाकिर अंसारी,नाज़िम मुनीर,महबूब आलम अंसारी,अशरफ पहलवान, सरपंच घोसी महासभा,अरहम अली अंसारी,अनवर वारसी सैफी, शकील मंसूरी चाँदपुर, शहवेज़ मंसूरी,मुदस्सिर इस्लाम,शोएब इदरीस सैफी, ज़फर अली,इक़बाल मुरादाबादी,रोबिन मंसूरी,फैज़ान मंसूरी,सलमान मंसूरी, शाहरुख़ मंसूरी , आशु मंसूरी,ज़ुहैब मंसूरी,मुनीर आलम मंसूरी एवम जनपद मुरादाबाद के अलावा बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, संभल समेत कई जनपदों से लोग उपस्थित थे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments