मोहम्मद कैफ खान / रामनगर
रामनगर,नैनीताल। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के मुख्यालय में निदेशक डॉ धीरज पांडे के नेतृत्व में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा तीन दिवसीय पक्षी सर्वेक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पक्षी सर्वेक्षण कार्यक्रम 20 जून से चलकर 23 जून तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रामनगर टाइगर रिजर्व तथा कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडौन की 12 रेंजों में व्यापक रूप से किया जाएगा।
कार्यक्रम के लिए संपूर्ण क्षेत्र में 27 टीमों को गठित किया गया है। जो 135 बर्ड्स टेलर्स पर लगभग 700 किलोमीटर चलकर प्वाइंट काउंट मेथड पीसीएम ट्रेल मॉनिटरिंग काउंट मेथड टीएमसीएम द्वारा पक्षी सर्वेक्षण करेगी। इस सर्वेक्षण में देश भर से आए 65 बर्ड्स वाचर और विशेषज्ञ स्वैच्छिक रूप से प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उदघाटन के अवसर पर आशुतोष सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी कालागढ़ टाइगर रिजर्व, शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वन अधिकारी बिजरानी कालागढ़ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, बिंद्र पाल वन क्षेत्राधिकारी सर्पदुली बिजरानी, ललित आर्य वन क्षेत्राधिकारी शोध एवं अनुश्रवण रेंज, डिप्टी पटवाल, फाउंडेशन मेराज अनवर, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ , अमित, प्रेमा बिष्ट, रितु बेलवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।