रफी खान / उत्तराखंड
किसान महाकुंभ में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट और एमएसपी कानून को लेकर होगी चर्चा ओलंपिक पहलवान सरकार के दबाव में राकेश टिकैत
हरिद्वार । भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का तीन दिवसीय किसान महाकुंभ आज से हरिद्वार में शुरू हो गया है जिसमें भारी तादाद में यूनियन से जुड़े देश के कई राज्यों से पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग ले रहे है,बताया गया कि किसान महाकुंभ में किसानों को होने वाली समस्याओं पर चिंतन कर प्रस्ताव पास किए जायेगे।
इस दौरान महाकुंभ में शामिल होने आए किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर गरजते हुए कहा की भारत सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट और एमएसपी कानून जल्द लागू करे।
हरिद्वार में किसान नेता व भारतीय किसान यूनियन (टिकैत)के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट और एमएसपी कानून देश में जल्द लागू केसे करवाया जाए देश के कई राज्यों से आए यूनियन के कार्यकर्ता इसपर चिंतन करेंगे, उन्होंने कहा देश के हर राज्य में इस मामले पर बैठक की जाए इसकी तैयारी हमारे द्वारा की जा रही है क्योंकि व्यापारी किसानों की फसलों को कम रेट में खरीदते हैं। सरकार बड़े उद्योगपतियों के साथ खड़ी है मगर कानून बनने के बाद किसानों को इसका फायदा मिलेगा हम आंदोलन के माध्यम से देश को जगाने का काम करेंगे।
वही ओलंपिक पहलवानों के आंदोलन के मामले में राकेश टिकैत का कहना है कि सरकार अपने सांसद को बचाने में लगी हुई है खेल समिति जो भी फैसला लेगी खाप पंचायतें उनका साथ देंगी वही खिलाड़ियों को आंदोलन के लिए भ्रमित करने के विषय पर राकेश टिकैत ने कहा कि खिलाड़ियों को कौन भ्रमित कर सकता है, खिलाड़ियों ने भारत सरकार से वार्ता करी जिसके बाद खिलाड़ियों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया हमारे द्वारा खिलाड़ी से इस बारे में वार्ता नहीं की गई खिलाड़ी सरकारी नौकरी करते हैं जब इतना वक्त आंदोलन को हो जाता है तो कहीं ना कहीं इंसान टूट ही जाता है और दबाव में कंप्रोमाइज कर लेता है ऐसा ही इस मामले में देखने को मिला है।