Monday, November 18, 2024
spot_img
Homeजिलाऊधमसिंह नगरआपदा से निपटने को डीएम के जिले भर में तावड़तोड़ दौरे-जवान अधिकारी...

आपदा से निपटने को डीएम के जिले भर में तावड़तोड़ दौरे-जवान अधिकारी लें नसीहत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद उधम सिंह नगर के जिला अधिकारी उदयराज सिंह ने जनपद का भार संभालते ही जिस तरह से अपने तावड़तोड दौरो के जरिए आपदा बचाव के हर एक पहलू पर नजर जमाए हुए है और लगातार मौसम व बारिश के चलते खतरों की जद में आने वाले स्थानों का निरीक्षण कर अधिकारियो को निर्देशित कर रहे हैं उससे जहां सीएम धाकड़ धामी की उन पर उम्मीद सही साबित हुई है तो वही जिलाधिकारी उदयराज सिंह इस उम्र में भागदौड़ कर जिले के ऐसे जवान अधिकारियो को नसीहत भी देते नजर आ रहें है जो सिर्फ अपनी कुर्सी से चिपक कर काम करने को तरजीह देते हैं।

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत जनपद में बाढ़ एवम आपदा से बचाव को जिलाधिकारी उदयराज सिंह बेहद संजीदगी से कार्य कर रहे हैं। आज जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने प्रातःकाल 7 बजे निकल कर कल्याणी नदी का निरीक्षण किया। उन्होंने अटरिया मंदिर के निकट अटरिया पुल, किच्छा बायपास पर धोबीघाट पहुंचकर नदी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने निरीक्षण करते हुए नदी के प्रवाह के संबंध में नदी की चौड़ाई, गहराई, नदी क्षेत्र पर अतिक्रमण के साथ ही नदी के प्रवाह की पुरानी जानकारियां ली। जिलाधिकारी ने नदी क्षेत्र में रह रहे व्यक्तियों की सूची तैयार करने सहित महत्वपूर्ण दिशा–निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मनोज सरकार स्टेडियम का भी निरीक्षण किया और स्टेडियम विभिन्न खेल गतिविधियों, सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने वेलोड्राम के लिए शीघ्रता से जगह चिन्हित करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने इंडोर हाल, बन रहे बहुद्देशीय भवन, प्रस्तावित स्विमिंग पूल, ईएसआईसी हॉस्पिटल, सिडकुल को ईएसआईसी हॉस्पिटल से जोड़ने के लिए प्रस्तावित पुल आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, तहसीलदार पूजा शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments