रफ़ी खान/ काशीपुर।
उत्तराखंड काशीपुर। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे नशे के खिलाफ जनपद के आला पुलिस अधिकारियो के निर्देश पर काशीपुर पुलिस महकमें ने अपनी ताबड़तोड़ कार्रवाई के साथ नशा माफियाओं में जहां हड़कंप पैदा किया हुआ है तो वही आज एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा एव कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस कर्मियों और नगर क्षेत्र के अमन पसंद लोगों ने नशे के दुष्प्रचार से लोगो को जागरूक करने के लिए शहर काशीपुर के इलाकों में पदयात्रा कर जागरूक किया।
यह पदयात्रा कोतवाली काशीपुर से शुरू होकर नगर के मुख्य बाजार, मोहल्ला किला, अल्ली खा, थाना साविक, बांस फोड़ान, सब्जी मंडी, एमपी चौक आदि स्थानों में निकलते हुए पुनः कोतवाली काशीपुर पहुंच कर समाप्त हुई। पदयात्रा में मौजूद लोग जहां नशे को भगाना है काशीपुर को बचाना है इत्यादि नारे लगाकर लोगो को जागरूक कर रहे थे तो वही मौजूद पुलिस अधिकारियो ने जनता को नशे के दुष्प्रचार से आगाह कर इससे खुद को और अपने बच्चो को बचाने को जागरूकता दी।