कहते हैं टमाटर खूबसूरत सब्जियों में सबसे ऊपर है और खूबसूरती पर दुनिया फिदा है,अब भले ही टमाटर के भाव आसमान को छू जाएं लेकिन लेने ही पड़ेंगे…
जी हां ये बैंक की लाइन नही टमाटर खरीदने वालो की लंबी कतार है क्योंकि महगाई डायन खाय जात…
रफ़ी खान/उत्तराखंड।
आपने अब तक जनता को कई तरह की लाइन में लगा देखा होगा लेकिन उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हों रहा हैँ ज़ब टमाटर खरीदने कें लिए भी लंबी लंबी लाइन लगानी पड़ रहीं हों दअसल टमाटर की आसमान छूती कीमतों कों देखतें हुए कोटद्वार मंडी परिषद नें लोगों कों सस्ती क़ीमत पर टमाटर उपलब्ध कराने कें लिए कोटद्वार मंडी ऑफिस कें पास टमाटर कें स्टॉल लगाए जहाँ 70 रु किलों कें हिसाब सें एक परिवार कों एक बारी में 2 किलों टमाटर उपलब्ध कराए गए।
जाहिर है बाजार में जो टमाटर 70 रुपए में सिर्फ आधा किलो बिक रहा हो वही अगर किसी स्थान पर 70 रुपए में दो किलो मिलने लग जाए तो कोन नही लेगा ऐसा ही कोटद्वार मंडी परिषद में हुआ, बाज़ार में 140 से 150 रु किलों बिक रहें टमाटर कों छोड़कर लोग बड़ी संख्या में रविवार सुबह ही मंडी परिषद कें ऑफिस पहुंच गए फिर किया था देखते ही देखते टमाटर खरीदने वालो की जो लंबी कतार बनी उसे देखकर लोगो को नोटबंदी की यादें ताजा हो गई। देखे लंबी कतार का वीडियो….