रफ़ी खान/काशीपुर
काशीपुर के संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा व दुर्घटना बचाव को लेकर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, आज एआरटीओ असित कुमार झा व उनकी टीम द्वारा नैनी पेपर्स लिमिटेड के स्टाफ को ओरियंटेशन पर जागरूक किया गया जिसमें उदाहरण स्वरूप वास्तविक घटनाओं का संदर्भ दर्शा कर एक वीडियो के माध्यम से प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
साथ ही इस दौरान नैनी पेपर्स में काम करने वाले कर्मचारियों को जागरूक करते हुए एआरटीओ असित कुमार झा ने कहा कि दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं हेलमेट उनकी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वाहन छोटा हो या बड़ा उसको चलाते समय किसी भी प्रकार के नशे से खुद को दूर रखे,नशा एक अभिशाप है जिसकी वजह से दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर जरूरतमंद मोटरसाइकिल चालकों को उनकी सुरक्षा हेतु आई एस आई मार्क के हेलमेट एवं साइकिल चालकों को प्रोटेक्शन जैकेट निशुल्क उपलब्ध कराई गई जहां पर नैनी पेपर्स लिमिटेड के तकनीकी डायरेक्टर मुकेश त्यागी, जी एम प्रशासन एस के पांडे एवं सहायक परिवहन अधिकारी जितेंद्र बहादुर चंद्र विशेष रूप से मौजूद रहे।