पत्रकारिता की आड़ में भोले भाले लोगो को प्राधिकरण के नोटिस भेजकर अवैध वसूली करने वाले उधम सिंह नगर पुलिस ने दो कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दोनो आरोपियों का पूर्व में अपराधिक इतिहास निकल कर सामने आया है जो जिला विकास प्राधिकरण के नाम पर लोगो को फर्जी नोटिस जारी कर मोटी रकम ऐठने का काम कर रहे थे।
रफ़ी खान,रुद्रपुर उत्तराखंड।
उधम सिंह नगर। आपको बता दे कि विगत दिनों जिला विकास प्राधिकरण में फर्जी नोटिस की खबर सुर्खियों में छाई थी जिसपर संज्ञान लेते हुए जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर मामले के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गयी थी। मामले के खुलासे के लिए गठित की गयी टीमों ने आरोपी सलीम खान निवासी गांधी कालोनी रुद्रपुर, वरुण बाँध निवासी शेखपुरी मैरठ हाल भूतबंगला रुद्रपुर को गिरफ्तार किया गया जिसके बाद आरोपियों की निशादेही पर उनके द्वारा विकास प्राधिकरण के नाम से फर्जी नोटिस जारी करने में उपयोग में लाये जा रहे दो मोहरे एवं 09 लिफाफे 12000 रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त किये 01 बाइक और 01 व्हील चेयर व साथ में जिला विकास प्राधिकरण रुद्रपुर का नोटिस बरामद किया है।
एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने आज मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि दोनो ही आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है इस प्रकार के अपराधो को दोनो ही मिलकर पत्रकारिता की आड़ में पुलिस का लोगो व पुलिस लिखवा कर भोले भाले लोगो को प्राधिकरण के नोटिस भेजकर अवैध वसूली करते आ रहे थे।