जनपद उधम सिंह नगर आज बृहस्पतिवार को हादसों का वार बनकर सामने आया जहां जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में तीन अलग-अलग हादसों में तीन अलग अलग स्थानों पर दर्दनाक मौत का मंजर सामने आया है।
रफ़ी खान / रुद्रपुर,उत्तराखंड।
आपको बता दें रुद्रपुर में अलग अलग घटनाओ में तीन की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पहला मामला कोतवाली क्षेत्र के भूतबंगला का जहा के रहने वाले मुख्तियार रजा के 7 वर्षीय पुत्र सिरान रजा की घर से कुछ दुरी पर बहने वाली कल्याणी नदी में डूबकर मौत हो गई, सिरान दो दिन से लापता चल रहा था। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
दूसरा मामला भी कोतवाली क्षेत्र के गाँधी पार्क का है जहाँ एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम हॉउस में रखवाया है और मृतक के शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।
तो वही तीसरा मामला ट्रांजिट कैम्प थाने क्षेत्र का है जहाँ युवक के द्वारा फांसी लगाकर खुदखुशी की है। मृतक अजय पाल पुत्र कृष्ण पाल मूलरूप से उत्तरप्रदेश के बहेड़ी बरेली के ग्राम रुद्रा का रहने वाला था और रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के फूलसुंगा तीनपानी स्थित सुपर मार्केट में किराए के मकान में रहकर सिडकुल की लुमेक्स फैक्ट्री में पेंटिंग का काम किया करता था। बताया जा रहा है कि मृतक ने अपने किराए के मकान में ही फांसी लगाकर खुदकुशी की है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, उधम सिंह नगर जिले के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया अलग-अलग तीन मौत हुई है। पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पूरे मामले की जांच किए जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।