रफ़ी ख़ान/ उत्तराखंड
देहरादून। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की मई 2023 की रैकिंग जारी की गई है। जिसमे पहाड़ी राज्यों की मासिक रैंकिंग में उत्तराखंड पुलिस को पहला स्थान मिला है वही सूबे की मित्र पुलिस ने पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल करने में बड़ी सफलता पाई है।
अगर पर्वतीय राज्यों की बात की जाए तो उत्तराखंड 97.44 अंक लाकर पहले स्थान पर है। वहीं पर्वतीय राज्यों में दूसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश है। हिमाचल प्रदेश को 96.15 प्रतिशत अंक मिले है। अरुणाचल प्रदेश तीसरे, मिजोरम चौथे और त्रिपुरा पांचवें स्थान पर है।
डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने इसके लिए मित्र पुलिस को बधाई देते हुए कहा हम आगे और बेहतर से बेहतर करने जा रहे हैं।
किया है सीसीटीएनएस यहां जानिए।
सीसीटीएनएस यानी अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (Crime and Criminal Tracking Network System) केंद्र सरकार का एक प्रायोजित मिशन मोड प्रोजेक्ट है।
केंद्र सरकार ने इसकी शुरुआत वर्ष 2009 में की थी. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सभी स्तरों पर विशेष रूप से थाने स्तर पर पुलिसिंग की दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए एक व्यापक और एकीकृत ई सिस्टम बनाना है।