ब्रेकिंग न्यूज़ काशीपुर। रफ़ी खान।
ढेला नदी में पानी का जलस्तर बड़ने से एक आलीशान दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरते हुए नदी में समाया,कई मकानों में पड़ी दरारें…देखें वीडियो ।
प्रदेश के पहाड़ी इलाकों के साथ ही तराई क्षेत्र के मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश ने आफत मचाई हुई है,काशीपुर के बीचोबीच से होकर गुजर रही ढेला नदी में भारी बारिश के चलते नदी का जलस्तर लगातार बड़ रहा है,नदी में पानी बड़ने से और ढेला नदी के किनारों के कटाव होने से आस पास के कई मकान नदी की जद में आ गए है।
बीती आधी रात के डेढ़ बजे के करीब नदी के भू कटाव के चलते शालू नामक महिला का एक दो मजीला मकान भरभरा कर गिरकर नदी में सभा गया। वही कई मकानों में दरारें पड़ चुकी है,गनीमत रही के प्रशासन ने हादसे से पूर्व ही स्थिति को भावते हुए आस पास की बस्ती को खाली करा लिया था। इस दौरान इलाके के पार्षद पति अब्दुल कादिर और क्षेत्र के समाजसेवी डॉक्टर एम ए राहुल ने प्रशासन के साथ मिलकर बस्ती के उन खतरे की जद में आए हुए मकानों से लोगों को निकालने और मकानों को खाली कराने में सहयोग करते हुए नदी के बड़ते जलस्तर से दूर रखा।