रफ़ी खान /उत्तराखंड।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के दौरान इस हफ्ते चंपावत के लोहाघाट में प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है प्रशासन ने लोहाघाट नगर में एनएच किनारे किए अतिक्रमण को हटाने के बुलडोजर चलाते हुए उन रास्तों को साफ कर दिया है जिस इलाके से पीएम मोदी का काफिला गुजरना है।
इस दौरान एसडीएम रिंकु बिष्ट ने खुद मोर्चा संभालते हुए लोहाघाट नगर के बाराकोट व पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड में लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया इसके अलावा एसडीएम ने एनएच किनारे जिन व्यापारियों ने दुकानों की झापो को आगे बढ़ाया है उन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि लोहाघाट प्रशासन के द्वारा एक बार पहले भी बाराकोट टैक्सी स्टैंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था लेकिन प्रशासन के दौरान तब सिर्फ खाना पूर्ति कर दी गई थी जिसके बाद अतिक्रमणकारी पुनः अपनी-अपनी दुकान खोल कर काबिज हो गए थे लेकिन अब पीएम मोदी की आने की धमक से चले बुलडोजर पर अतिक्रमण कर कारोबार कर रहे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब रहें कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सूबे का प्रशासनिक अमला तमाम व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाने में जुटा हुआ है इसी क्रम में पीएम मोदी के लोहाघाट में प्रस्तावित दौरे को ध्यान में रख जिस सड़क से पीएम मोदी का काफिला गुजरेगा उस सड़क को चमकाने में लगा हुआ है जिसके तहत आज प्रशासन की टीम के साथ पीला पंजा ऐसे रास्तों पर जमकर गरजा।