Thursday, January 2, 2025
spot_img
Homeउत्तराखंडहम न बंटेंगे और न कटेंगे - बीएसपी प्रत्याशी हसीन खान

हम न बंटेंगे और न कटेंगे – बीएसपी प्रत्याशी हसीन खान

काशीपुर मेयर चुनाव में बीएसपी की धमाकेदार एंट्री….बसपा के कद्दावर नेता हसीन खान ने आज अपना नामांकन दाखिल कर राजनीतिक बिसात के समीकरणों में भारी किया उलट फेर…. बसपा का हाथी निकला बाड़े से बाहर….बसपा प्रत्याशी बोले दलित मुस्लिम और पिछड़ों का गठबंधन फिर रचेगा इतिहास…हम न बंटेंगे न कटेंगे बल्कि हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल करेंगे कायम।

रफी खान / काशीपुर

oplus_0

काशीपुर। बहुजन समाज पार्टी ने काशीपुर में अपना मेयर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार यह संदेश दे दिया है कि काशीपुर में बीजेपी और कांग्रेस में आमने सामने सीधी टक्कर होने के बजाए मुकाबला त्रिकोणीय रहेगा।

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हसीन खान ने आज अपने लाव लश्कर के साथ काशीपुर मेयर पद पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान उन्होंने हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा कि काशीपुर को बीजेपी और कांग्रेस ने बारी बारी लूटने का काम किया है जिसकी वजह से आज शहर अपनी दुर्दशा पर आसूं बहा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि इस बार पूर्व की भाती जनता का प्यार और स्नेह उन्हें मिला तो वह काशीपुर में बहन जी की तर्ज पर विकास की गंगा बहाएंगे।

फिलहाल आपको बता दें काशीपुर के चुनाव में बसपा नेता हसीन खान की दस्तक से चुनावी समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। अब मुकाबला त्रिकोणीय होगा या चकोणीय यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा,लेकिन इतना जरूर है कि सर्दी के इस मौसम में कांग्रेस प्रत्याशी को माथे पर पसीने की बूंदे ज्यादा बहानी पड़ेंगी। खेर यह तो सिर्फ एक आंकलन है आगे आगे देखिए होता और किया।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments