रफ़ी खान/ उत्तराखंड।
उत्तराखंड में एक घर के अंदर रहस्यमई गड्ढा लंबे समय से ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। उक्त गड्डे को कई बार पाटने के बावजूद घर में गड्ढा आज भी जस का तस बना हुआ है आखिर शासन प्रशासन भी इस गड्डे का रहस्य क्यों नहीं सुलझा पाया। देहशतजदा ग्रामीणों फिर से लगाई शासन प्रशासन से गुहार.. गड्डे से दिलाई जाए निजात।
उत्तराखंड राजधानी न्यूज।दरअसल देहरादून के डोईवाला तहसील के राम नगर डांडा गांव में एक ग्रामीण के घर के आंगन में बने गड्ढे का रहस्य गहराता जा रहा है जहां तीन साल पहले घर के आंगन में एक गड्ढा दिखाई दिया जिसे देखने के बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना डोईवाला तहसील को दी तो तत्काल तत्कालीन एसडीएम ने उक्त गड्ढे में मिट्टी भरान का काम करवाया,उस समय इस गड्ढे में दो चार नहीं बल्कि 50 ट्रॉली मिट्टी भरकर इसे बंद कर दिया गया था,लेकिन एक बार फिर यह गड्ढा देख गांव के लोगों में डर और भय का माहौल बना हुआ है ।
आज डोईवाला में एसडीएम से मिलने पहुंचे गांव के लोग और राष्टवादी रीजनल पार्टी के नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने अधिकारियों से एक बार फिर मदद की गुहार लगाते हुए उक्त गड्ढे के रहस्य से छुटकारा दिलाने की मांग की है।
आपको बता दें पूर्व में एसडीएम के निर्देश पर इस रहस्य से भरे गड्ढे की जांच सर्वे ऑफ इंडिया की टीम से भी करायी थी लेकिन बताया जा रहा है की उक्त गड्डे का रहस्य नहीं सुलझ सका, आखिर इस घर में बने गड्डे का किया है रहस्य, क्यों नहीं सुलझ पा रहस्मय गड्डे की गुत्थी। ऐसी तमाम बाते अब लोगो मे गर्दिश करने लगी है तो वही स्थानीय लोगों में डर और भय का माहौल बना हुआ हैं।