Tuesday, December 31, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडकौन बनेगा बाजीगर, जानिए दोनों दिग्गजों की खासियत

कौन बनेगा बाजीगर, जानिए दोनों दिग्गजों की खासियत

रफ़ी खान/ संपादक

काशीपुर। नगर निगम चुनाव में हल्द्वानी और काशीपुर सीट को लेकर असमंजस की स्थित को साफ करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने हल्द्वानी से गजराज बिष्ट को और काशीपुर से युवा तेजतर्रार भाजपा नेता दीपक बाली को अपना प्रत्याशी बनाकर ट्रंप कार्ड चल दिया है। भाजपा हाईकमान ने जहां हल्द्वानी वासियों को मेसेज दे डाला है कि इस बार गजराज करेगा राज तो वहीं पार्टी नेताओं ने दीपक बाली से बोल दिया है। निगम की सीट पड़ी है खाली जाकर बैठो दीपक बाली

फिलहाल बीजेपी के पत्ते सामने आने के बाद अब ये स्पष्ट हो चला है कि काशीपुर में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। क्योंकि कभी दोनों (दीपक- संदीप) छोटी क्लॉस के दौरान कच्छे के साथी रहें हैं और दोनों को ही एक दूसरे की ताक़त का अंदाजा है गौरतलब रहे आज दोनों ही जमीनी स्तर पर बेहद ताकतवर है। बात रही सियासी दंगल और राजनीति के अखाड़े की तो जीतेगा वहीं जो पटखनी देने में माहिर होगा। बस आगे आगे देखिए होता है किया क्योंकि हाथी भी अपनी धुन में मस्त चाल चलता हुआ बहुत करीब आ चला है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments