K आवाज़ ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड, मसूरी।देर रात लाइब्रेरी आइटीबीपी गेट के पास पर्यटकों की एक और बस अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर गिर गयी जिसमें चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल और फायर सर्विस के जवानों के साथ ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को बस से निकालकर मसूरी पुलिस के वाहन से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ।
बताया जा रहा है कि बस ऋषिकेश से सवारियों को लेकर मसूरी आई थी और लाइब्रेरी चौक पर सवारियां उतारने के बाद बस वापस पेट्रोल पंप की ओर जा रही थी कि अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए और बस एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी
लगातार मसूरी में हो रहे बस हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है लोगों का कहना है कि सड़क किनारे क्रॉस बैरियर ना होने के कारण हादसे हो रहे हैं वहीं कई बसों के फिटनेस की भी जांच नहीं की जा रही है
प्रत्यक्षदर्शी अजय कुमार के अनुसार ढाल होने के कारण बस के ब्रेक डाउन हो गए थे जिस कारण बस तेज गति से आ रही थी और पैराफिट ना होने के कारण एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा गिरी।
वहीं स्थानीय निवासी जयप्रकाश उत्तराखंडी ने बताया कि इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन संबंधित विभाग द्वारा यहां पर पैराफिट नहीं लगाया गया है उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व ही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस यहां से नीचे जा गिरी जिसमें कई लोग घायल हो गए थे उसके बाद भी अब तक यहां पर पैराफिट नहीं लगाए गए हैं जिससे आज फिर एक हादसा हो गया, परिवाहन विभाग का लगातार तीसरा हादसा है।