प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार छोटे व्यवसाइयो को रोजगार देने के बजाय अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ने पर उतरी हुई है जिससे आज फड़ व ठेला व्यवसायियों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है,उक्त आरोप प्रदेश सरकार पर लगाते हुए आज सैकड़ों छोटे व्यवसाइयों ने जोरदार प्रदर्शन कर अपनी आवाज उठाई।
मोहम्मद कैफ खान / रामनगर,नैनीताल।
रामनगर में हुए अतिक्रमण को लेकर फड़ एवं ठेला व्यवसायियों ने प्रदर्शन व नारेबाजी कर जुलूस निकालकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पूर्व रामनगर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमें फड़ ठेला व्यवसायियों को वहां से हटाया गया। जिससे वहां के व्यवसायियों का रोजगार स्थल खत्म हो गया और इसका गरीब शोषित फड़ ठेला व्यवसाय पर भारी प्रभाव पड़ा।
वहीं ठेला एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पाल द्वारा बताया गया कि। जब से अतिक्रमण हुआ है तब से अब तक सभी ठेला व्यवसाय बेरोजगार हैं। उनके पास खाने तक की स्थिति खराब हो गई है। और अब उनके बच्चों के स्कूल खुल गए हैं। जिससे उनके बच्चों की पढ़ाई को लेकर भारी गहरा संकट मंडरा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया की हम विगत 15 दिनों से कभी तहसील में कभी नगर पालिका तो कभी विधायक कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कहीं से हमें स्पष्ट जवाब नहीं मिला। सभी ने उनको कभी इधर कभी उधर जाने को कहा । धरना प्रदर्शन करने वालो का यह भी कहना था कि जहां से अतिक्रमण हुआ है आज वहां पर बसें व कारे खड़ी हो रही है। वहां पर आज भी जगह खाली नहीं है।उनका कहना है कि हमें पूर्व की भांति दोबारा वहां पर जगह दी जाए।