रफ़ी खान/उत्तराखंड
आने वाले दिनों में प्रदेश में निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर राजनीति में अपनी बिसात बिछाने के लिए हर एक व्यक्ति समीकरण बैठाने को प्रयत्नशील है तो वही समाज के सभी वर्गों में पहुंच बनाने के लिए राजनीतिक दल भी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
इसी के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने आज गढ़वाल लोकसभा सीट से संबद्ध रखने वाली 13 विधानसभाओं का व्यापारी संवाद सम्मेलन श्रीनगर में आयोजित किया जहां सम्मेलन में सीमित लोगों के पहुंचने की वजह से सियासी गलियारे में है यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि गढ़वाल में बीजेपी की जमीन खिसकने लगी है।
आपको बता दें कि गढ़वाल लोकसभा के श्रीनगर में आयोजित उक्त व्यापारी संवाद सम्मेलन में जहां स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत मौजूद थे तो वही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के उपस्थित होने के बावजूद कार्यक्रम में व्यापारियों व बीजेपी कार्यकर्ताओं की सीमित संख्या देख भाजपा नेताओं के माथे पर बल उभर आए।
आपको जानकर हैरानी होगी कि उक्त कार्यक्रम की तैयारियां भाजपा द्वारा पहले से ही की जा रही थी उसके बाद भी कार्यक्रम में अधिकतर कुर्सियां खाली दिखाई दी जिससे सियासी गलियारे में यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि गढ़वाल के साथ-साथ उत्तराखंड प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा की जमीन खिसक रही है। अगर ऐसा ना होता तो कार्यक्रम में दो दो दिग्गज कैबिनेट मंत्रियों की मौजूदगी में कार्यक्रम की उक्त दुर्दशा सामने नहीं आती।
फिलहाल वर्तमान में प्रदेश भर के अंदर ताबड़तोड़ सियासी बल्लेबाजी कर रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस मसले पर न केवल गंभीरता से विचार करना होगा बल्कि आम लोगो के दिलों में पुनः बीजेपी की जगह बनानी होगी अन्यथा निकाय चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में कहीं भाजपा को प्रदेश में लोहे के चने चबाने ना पड़ जाए।