देहरादून ब्यूरो रिपोर्ट।
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड प्रदेश कोर कमेटी की बैठक बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुई , राजधानी देहरादून स्थित रायवाला के एक निजी होटल में आयोजित इस बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी सह प्रभारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री – सांसद और पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए करीब डेढ़ घंटा चली इस कोर कमेटी की बैठक में आगामी चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा कई टिप्स दिए गए।
तो वही इस दौरान पार्टी नेता जेपी नड्डा द्वारा सीएम धामी की प्रदेश हित में की जा रही कारगुजारी को लेकर पीठ थपथपाई गई, उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा हाई कमान की आशाओं के अनुकूल उत्तराखंड प्रदेश को विकास की गति देने में जो बेहतर कार्य किए उसको लेकर पीठ थपथपाते हुए अपना आशीष दिया और उम्मीद जताई कि आगामी लोक सभा चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर परचम फहराकर हैट्रिक मारेगी।
दूसरी ओर के बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि प्रदेश कौर कमेटी की बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ मंत्री और विधायकों के प्रवास को तेजी देने के निर्देश दिए हैं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए उनकी पीठ तो थपथपाई ही साथ ही आगामी चुनाव को लेकर भी निर्देश दिए।