रफी खान/उधम सिंह नगर
गदरपुर के ग्राम झगडपुरी में आज एक हाई वोल्टेज ड्रामा राहगीरों को उस समय देखने को मिला जब झगड़पुरी गांव में से गुजर रही एक रोडवेज बस पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया।
आरोप है कि गदरपुर के झगड़पुरी गांव में देहरादून डिपो की रोडवेज बस चालक के साथ सड़क बना रहे कर्मचारियों ने मारपीट कर दी, चालक प्रिंस कुमार ने बताया कि वह देहरादून से रुद्रपुर की ओर आ रहे थे जिसमे बस के अंदर 36 सवारियां सवार थी कि तभी झगड़पुरी गांव के पास सड़क बना रहे कर्मचारियों से हुई मामूली कहासुनी के बाद उन्होंने बस पर हमला कर दिया जिससे वह और बस में सवार एक महिला जो हमलावरों को रोकने का प्रयास कर रही थी घायल हो गई है।
बताया गया है कि जिस वक्त सड़क पर यह हाई वोल्टेज ड्रामा हो रहा था उस समय कुछ लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाने में मशगूल रहे, मधुमेह से पीड़ित बुजुर्ग महिला जसवीर कौर का आरोप है कि वह रुद्रपुर जाने के लिए बस में सफर कर रही थी तभी गदरपुर से पूर्व झगड़पुरी गांव में बस चालक परिचालक से मामूली कहासुनी के बाद सड़क बनाने वाले कर्मचारियों ने उनपर हमला कर दिया यही नहीं जब उनके द्वारा झगड़ा करने वालों को रोका गया तो उनके पेट में घूसे मारे गए हैं जिससे उनके पेट में चोट आई है।
फिलहाल घटना की जानकारी गदरपुर पुलिस को दी गई है जिसके बाद पुलिस ने घायल महिला समेत अन्य घायलों को जरूरी इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए भेजने के साथ ही जांच पड़ताल और कार्यवाही में जुट गई है।